-विस अध्यक्ष ने किए विवेकाधीन कोष से 30 पत्रकारों को 5-5 हजार रु के चेक वितरित
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून के परिसर में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरेला पर्व के अवसर पर पत्रकारों के संग वृक्षारोपण
किया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में पुस्तकालय के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के
दौरान श्री अग्रवाल ने परिसर में पौधारोपण किया एवं संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस क्लब में 1994 से वर्तमान तक
दिवंगत हुए पत्रकारों की स्मृति में बनाई गई गैलरी का भी उद्घाटन किया। साथ ही इस दौरान दिवंगत पत्रकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर
विधानसभा अध्यक्ष ने विगत दिनों एक कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के अनुसार अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 30 लोगों को पांच 5-5 हजार रुपये के चेक भी
वितरित किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन की स्थिति में लोकतंत्र के चैथे स्तंभ ने फ्रंट लाइन में खड़े होकर अपनी
महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसके लिए विधानसभाध्यक्ष ने सभी पत्रकारों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र सती,
महामंत्री संजीव कंडवाल, पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरंग, अभिषेक मिश्रा, नलिनी सिंह, राजेश भारद्वाज, विनोद पुंडीर, राजू रमोला, नवीन कुमार, भूपत सिंह बिष्ट, अजय
गोयल, जितेंद्र उनियाल, दर्शन सिंह रावत मुख्यमंत्री सलाहकार, केदार जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।