दिसंबर माह तक बन जाएगा मालन पुल : ऋतु
विस अध्यक्ष ने किया मालन नदी पर धाराशायी हुए पुल का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने वर्षाकाल के दौरान धराशायी हुए पुल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि दिसंबर माह तक पुल मरम्मत का कार्यपूर्ण होने के बाद इस पर वाहनों का संचालन करवा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सड़कों का भी निरीक्षण किया।
विस अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। मालन पुल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने चिल्लरखाल सिगड्डी पहुंचकर आमजन की समस्याओं को सुना। साथ ही अधिकारियों को भी जल्द जनसमस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करें। साथ ही सड़क व अन्य कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कहा कि आपदा से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने सिगड्डी स्रोत व तेली स्रोत में चल रहे कार्यों का निरक्षण भी किया। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय जॉन, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता डी.पी सिंह, राजेंद्र बिष्ट, राम सिंह, नंदन सिंह, पुष्प देवी, अंजू देवी, राजू, दीपा आदि लोग उपस्थित रहे।