जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शुक्रवार को लालपानी व भाबर क्षेत्र के मवाकोट में भ्रमण कर आमजन की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुंचाने के लिए वह संकल्पित हैं। हर जगह समान रूप से विकास कार्य होंगे और किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य जनता की समस्याओं का निराकरण करना एवं विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना होता है। यह कार्य कोटद्वार विधानसभा में बखूबी होगा। ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वह लगातार प्रयासरत है कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में सड़क, पेयजल, विद्युत सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए। जिससे कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो। इस अवसर पर मवाकोट में पार्षद दीपक लखेड़ा, राजेंद्र खेरवाल, बीना जोशी, जगमोहन राणा, शशिकांत जोशी, प्रमोद बहुखंडी, शांति थापा, अनूप नेगी एवं लालपानी क्षेत्र में महानंद ध्यानी, पुष्पा देवी, भगवती देवी, रजनी देवी, उषा देवी, श्यामा देवी, रजनी नेगी, दीपक पांडे, पारस भट्ट, इंद्रजीत सिंह, कैलाश चंद, मदन चौहान, सुंदरी देवी, विजय रावत, यशवंत रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।