विस अध्यक्ष ने वृक्षारोपण कर दिया प्रकृति को हर-भरा रखने का संदेश

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : कुमाऊं क्षेत्र के भ्रमण पर पंहुची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने नैनीताल जनपद में हरेला महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया और वृक्षारोपण करके प्रकृति को हर-भरा रखने का संदेश दिया।
ग्रीन फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को बढ़ावा देना था। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान हमें न केवल हमारे पर्यावरण की सुरक्षा करने का अवसर देता है, बल्कि इसे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संरक्षित करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अत्यधिक क्षेत्र जंगल का है, हरेला पर्व के आसपास हम जो पेड़ लगाते है वह फल-फूल जाता है। इसलिए हमें आजकल अधिक से अधिक पौध-रोपण करना चाहिए, हम सबको संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अभियान में हमें समाज को साथ लेकर या उनके साथ सहभागिता बनकर पर्यावरण व प्रकृति संरक्षण करना है। इस मौके पर भीमताल विधाक राम सिंह कैड़ा, गजराज बिष्ट, किशोर जोशी, अल्का जीना, संतोष सिंह, प्रताप सिंह, विजय लक्ष्मी, मुकेश बोरा, हरिमोहन अरोरा, प्रमोद बोरा, पूनम जोशी, पान सिंह, हरीश बिष्ट, आशा रानी, जया बोहरा, मनोज भट्ट, बीना आर्य, प्रमोद बोहरा, कमल चंद, सीपरा जोशी, आशु पाण्डेय, एसडीएम भीमताल उदय वीर सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *