जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण सहित अन्य समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात करते हुए विस अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार के बेहतर विकास के लिए लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण आवश्यक है। यह मार्ग कोटद्वार वासियों के लिए हरिद्वार व देहरादून जैसे प्रमुख शहरों के लिए सुगम होगा। विस अध्यक्ष ने प्रस्तावित जंगल सफारी व पक्षी अभ्यारण्य कोटद्वार के समृद्ध वन क्षेत्र, जैव विविधता व प्राकृतिक संपदा को नई पहचान दिलवाने की भी अपील की। कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन व स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रस्ताव में गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया। कहा कि इसके लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।