जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी़ भूषण ने सोमवार को नजीबाबाद रोड स्थित मोरध्वज मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मोरध्वज मंदिर में शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अनुष्ठान किया एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्प लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी भगवान में बहुत आस्था है और हर एक नए काम की शुरुआत वह पूजा-अर्चना के साथ करती हैं।