विस सत्र से पहले होगा विधायकों व मंत्रियों का कोरोना टेस्ट
देहरादून। 23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले मानसून सत्र से पहले सभी विधायकों के एवं मंत्रियों के कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे, यह बात विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा में की। श्री अग्रवाल ने कहा है कि 21 और 22 सितंबर को विधायक आवास देहरादून में सभी विधायकों के कोविड-19 का टेस्ट किया जाएगा। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी विधायकों से अपील की है कि स्वयं की एवं अन्य लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी माननीय विधायक गण एवं मंत्री गण यह टेस्ट अवश्य करवाएं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि सभी मंत्री गणों के टेस्ट देहरादून स्थित यमुना कॉलोनी उनके आवास पर किए जाएंगे। जबकि सभी माननीय विधायक गणों के टेस्ट विधायक आवास देहरादून में करवाए जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधानसभा सत्र को सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तय समय सीमा के अंतर्गत टेस्ट करवाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि सभी विधायकों, मंत्रियो ंकी व अधिकारियों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है।