विस अध्यक्ष ने सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन का अनुरोध किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी से मुलाकात कर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़े विषयों पर विचार विर्मश किया। उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय परिवर्तन करने और कोटद्वार रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराने का अनुरोध किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस से जुड़ी समस्याओं के बार में बताते हुए कहा कि क्षेत्रवासी लंबे समय से रेलगाड़ी के प्रस्थान-आगमन के समय में परिवर्तन चाह रहे हैं। वर्तमान में यह रेलगाड़ी रात्रि लगभग साढ़े दस बजे दिल्ली पहुंचती है, जिस कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कोटद्वार में पार्किंग की समस्या को देखते हुए स्टेशन के पास रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे रेलवे की अतिरिक्त कमाई होगी और कोटद्वार की जनता को पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को कोटद्वार-दिल्ली के बीच चलने वाली दूसरी रेलगाड़ी गढ़वाल एक्सप्रेस की सेवा के संबंध में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह रेल सेवा कोरोना काल से बंद है जिसके संचालन हेतु क्षेत्र वासियों द्वारा बार-बार मांग की जा रही है। मौके पर केंद्रीय रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने सभी समस्याओं के निवारण हेतु विधानसभा अध्यक्ष को सहयोग का आश्वासन दिया।