नृत्य में विशाल तो सामान्य ज्ञान में सचिन ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से ग्रामीण हिमालय अध्ययन एवं संरक्षण संस्था रतनपुर कोटद्वार ने सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था ने सामुदायिक कार्यक्रम के अन्तर्गत नृत्य प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का अयोजन किया। नृत्य प्रतियोगिता में विशाल, विशाखा, नितिन, सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता में सचिन, नीरज व दीपक क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशा किरन नशा मुक्ति केन्द्र के संस्थापक, जनाद्र्घन बुडाकोटी पूर्व प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में नशे के खिलाफ प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि यह एक गंभीर समस्या है जो लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ने टीबी बीमारी के विषय में बताया कि यह एक गंभीर बीमारी है जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित कर अंत तक समस्या बनी रहती है। जिसको डॉक्टर द्वारा परामर्श तथा नियमित रूप से चिकित्सक की देख-रेख में दवाओं के सेवन से समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में संस्था कर्मचारी श्रीमती प्रीति बिष्ट, अजय राणा, गोपाल दत्त, श्रीमती रश्मि बिष्ट, दीपक कुमार, कमला रावत, पूजा देवी, शशि रावत आदि मौजूद रहे।