जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड जयहरीखाल के बबीना गांव में 14 जून को मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। साथ ही 15 जून को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजनकर्ता अमित ने बताया कि 14 जून रात्रि को लोक गायक जीतू मियां राठौर व उनकी टीम मां भगवती के भजनों की प्रस्तुति देगी।