विशाल थापा व अभिषेक ने जीता स्वर्ण पदक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्टेडियम कोटद्वार के खिलाड़ी विशाल थापा व अभिषेक ने बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गई थी।
जिला क्रीडा अधिकारी संदीप कुमार डुकलान व स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी ने बताया कि 17 से 19 दिसंबर तक देहरादून में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिनमें कोटद्वार स्टेडियम के बालक वर्ग में विशाल थापा ने 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अभिषेक ने 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, हिमांशु बिष्ट ने 57 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। आरोहण सिंह ने 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। स्टेडियम के खिलाड़ी धर्मेंद्र थापा, अंशवीर सिंह, अभय धामी ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों को व्यायाम प्रशिक्षक प्रवीण बिष्ट, शिवम रावत ने सम्मानित किया।