धूमधाम से मनाई गई विश्कर्मा जयंती

Spread the love

चम्पावत। टनकपुर में भी विश्वकर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर टनकपुर पावर स्टेशन सहित, परिवहन निगम कार्यशाला, टैक्सी स्टेंड और आईटीआई में मशीनों व औजारों की साफ-सफाई करने के साथ ही भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई। आईटीआई के प्रधानाचार्य कविंद्र सिंह कन्याल ने बताया कि संस्थान में हवन यज्ञ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान कर औजारों की पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सामंत ने बताया कि किरोड़ा नाले पर बनने वाले नायकगोठ-थ्वालखेड़ा पुल के लिए देहरादून से लाई गई मशीनों की पूजा-अर्चना की गई। यहां गिरिश जोशी, प्रकाश जोशी, उमेश गड़कोटी, पवन वर्मा, सुनील कुमार, अजय रौतेला, आशीष, निर्मला नेगी, मंजू, दीपा, मोहन जोशी, हरीश भट्ट, प्रधानप्रतिनिध सुंदर बोहरा, विशाल सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *