27 जून 2025 को थिएटर्स में कन्नप्पा और मां एक साथ रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए वीकेंड पर भी अच्छा कलेक्शन किया. तीन दिनों में कन्नप्पा ने 23.75 करोड़ और मां ने 17.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं हाल ही में विष्णु मांचू की फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई जिसके बाद एक्टर ने ट्वीटर पर इसको लेकर दुख जताया और ऑडियंस से इसे सपोर्ट ना करने की रिक्वेस्ट की. हालांकि इसका असर उनके मंडे कलेक्शन पर भी पड़ा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन गिरावट दर्ज की.
विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा ने 9.35 करोड़ के साथ बेहतरीन शुरुआत की थी. इसके बाद दूसरे दिन 7.15 करोड़ और तीसरे दिन 6.9 करोड़ के साथ फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन 23.75 करोड़ कर लिया था. हालांकि सोमवार को फिल्म ने गिरावट दर्ज की और चौथे दिन सिर्फ 2.50 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का चार दिनों का कलेक्शन 25. 90 करोड़ रुपये हो गया है.
दूसरी तरफ काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर मां की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 4.65 करोड़ रुपये से खाता खोला. दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई करने के साथ ही वीकेंड कलेक्शन 17.50 करोड़ रुपये का किया. वहीं चौथे दिन फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही चार दिनों की टोटल कमाई 19.90 करोड़ रुपये हो गई है.
दोनों फिल्मों के बजट की बात की जाए तो कन्नप्पा का बजट 200 करोड़ रुपये है वहीं इसकी स्टारकास्ट भी जबरदस्त है जिसमें विष्णु मांचू के साथ अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, मोहनबाबू, काजल अग्रवाल जैसे कलाकार शामिल हैं. वहीं मां का बजट लगभग 65 करोड़ है. कन्नप्पा को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है वहीं मां को विशाल फूरिया ने. मां में काजोल ने लीड रोल प्ले किया है, उनके अलावा फिल्म में रोनित रॉय बोस, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं.