विश्व होम्योपैथिक दिवस धूमधाम से मनाया
पिथौरागढ़। बीडी पाण्डेय जिला चिकित्सालय में विश्व होम्योपैथिक दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति के जन्मदाता हैनीमैन का जन्म दिवस उन्हें याद किया। जिला अस्पताल में विश्व होम्योपैथिक दिवस पर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डा. सैमुअल फ्रैडरिक हैनीमैन को याद किया गया। जिसमें होम्योपैथी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी ने कहा कि होम्यापैथी समाज में उपचार की नई पद्धति बनती जा रही है। आज इसकी पहचान सुपर स्पेशलाइजेशन के रूप में बन रही है। होम्योपैथी द्वारा कई गंभीर बीमारियों का इलाज का इलाज वर्तमान में संभव है। कहा कि चिकित्सा की इन पद्धति के बारे में लोगों को जागरुक करने व ग्रामीण इलाकों में भी उपचार की इस पद्धति को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान डॉ.दीपशिखा, महिराज सिंह,किरन सिंह,खुशाल कैडा,राजबाला,सिद्धार्थ,जगदीश चुफाल शामिल रहे।