विश्व पर्यटन दिवस पर तीन सदस्यीय साइकिल दल पंच केदार को रवाना
अल्मोड़ा। विश्व पर्यटन दिवस पर रविवार को अल्मोड़ा से पर्यावरण और सुरक्षित पर्यटन का संदेश लेकर तीन सदस्यीय साइकिल दल पंच केदार को रवाना हुआ। जिला विकास पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला परियोजना प्रबंधक कैलाश भट्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, अवर अभियंता नरेंद्र कुमार, डा. लक्ष्मण लाल ने तीन सदस्यीय साइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन और पर्यावरण का संदेश सहित कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर साइकिल दल लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पर्यटनों की संख्या में काफी कमी आई है। इसी को देखेते हुए वर्तमान में जिले में सुरक्षित पर्यटन का संदेश देने एवं कोरोना से लोगों जागरूक करने के उद्देश्य से तीन सदस्यीय साइकिल दल को रवाना किया गया, जो कि बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि जिलों से होते हुए पुनº अल्मोड़ा में अपनी यात्रा का समापन करेगा। दल में नगर के अयज सिंह फर्त्याल, दिनेश सिंह दानू, गोपाल सिंह नेगी मौजूद रहे। इस मौके पर रविंद्र सिंह मेर, विनोद भट्ट, दिनेश नेगी समेत आदि साहसिक खेलों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल स्याईदेवी को रवाना
जिले में नये ट्रेकिंग स्थलों की खोज एवं उनके प्रसार प्रचार के लिए पर्यटन दिवस के अवसर पर एक 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल को रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 22 सदस्यीय दल अल्मोड़ा से शीतलाखेत तक ट्रैकिंग मार्ग का सर्वे कर उसका संपूर्ण विवरण प्रस्तुत कर अपनी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को इन स्थलों से जोड़ा जा सके। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि 14 किमी के इस ट्रेंकिंग मार्ग में दल सैनार, तलाड़, रोन-डाल आदि गांवों से गुजरकर स्याईदेवी होते हुए शीतलाखेत में अपनी यात्रा का समापन करेगा। 22 सदस्यीय दल मार्ग में पड़ने वाले गांव के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक करेगा। दल का नेतृत्व विनोद भट्ट, दिपेश नेगी, सुशीला भोज, नीरज मेर करेंगे।