बीएचईएल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस
हरिद्वार। हस्तशिल्प, उद्योग, अभियांत्रिकी तथा वास्तु के आराध्य भगवान विश्वकर्मा का जयन्ती दिवस बीएचईएल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में बीएचईएल की दोनों इकाईयों हीप तथा सीएफएफपी में भगवान विश्वकर्मा पूजन’ का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना में भेल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी सहित भेल के तमाम अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए। कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा जयन्ती की शुभकामनाएं देते हुए संजय गुलाटी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजन सुख, शांति एवं सृजन की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व सिखाता है कि निष्काम भाव से किया गया कर्म ही संसार की सबसे पवित्र पूजा है। उन्होंने कहा कि ‘कर्म सिद्धान्त’ को अपने जीवन में आत्मसात करके सभी तरह की चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकते हैं। इस अवसर पर सीएफएफपी के प्रभारी महाप्रबंधक वी.के.रायजादा सहित अनेक महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन, एसोसिएशन एवं फेडरेशन्स के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।