पुलिस लाइन चंबा में विश्वकर्मा जयंती मनाई

Spread the love

नई टिहरी : भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर मंगलवार को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पुलिस लाइन चंबा में विश्वकर्मा के चित्र पर दीप जलाकर और माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर शस्त्रों का पूजन भी किया गया। एसएसपी अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार भगवान विश्वकर्मा अपने कार्यक्षेत्र के शिरोमणि रहे, हैं उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्यक्षेत्र को अग्रणी व दक्ष बनना चाहिए। इस अवसर आरमोरर अरुण कुमार की निगरानी में शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया व परिवहन शाखा के एसआई सुरेंद्र पटवाल की निगरानी में टूल किट का प्रदर्शन किया गया। एसएसपी ने शस्त्रों का सही रखरखाव और परिवहन यांत्रिकी से संबंधित उपकरणों को अपडेट रखने के लिए निर्देशित किया। दूसरी ओर अग्नि शमन अधिकारी द्वारा भी अपने कार्यालय में विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में हुई पूजा में एएसपी जेआर जोशी भी मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *