12 जून को जखोली पहुंचेगी विश्वनाथ जगदीशीला डोली रथयात्रा
रुद्रप्रयाग। बाबा व्श्विनाथ मां जगदीशीला डोली रथयात्रा 12 जून को जखोली लस्या के थाती देवी मन्दिर में पहुंचेगी। यात्रा के जखोली संयोजक पूर्व प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने बताया है कि डोली रथयात्रा 12 जून को पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में जखोली लस्या के थाती देवी मन्दिर में रात्रि विश्राम को पहुंचेगी। जहां सभी क्षेत्रीय लोगों द्वारा देव यात्रा की अगुवाई कर आर्शीवाद लिया जायेगा। इस अवसर पर जखोली में थाती देवी मन्दिर में नागेन्द्र इंका बजीरा के पूर्व प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,सामाजिक कार्यकर्ता बलवीर सिंह चौहान, विजेंद्र सिंह मेवाड़, नरेन्द्र चौहान, सुनील सिंह नेगी, प्रधान अनिल भट्ट,भरत सिंह चौहान, कमल चौहान, अरविंद चौहान, महावीर नेगी, सत्ये सिंह नेगी, राजेन्द्र चौहान, अजयपाल नेगी, आनन्द चौहान सहित कई भक्तगण एवं स्थानीय लोगों द्वारा डोली रथयात्रा की अगुवाई कर आर्शीवाद लिया जायेगा। जखोली में यात्रा संयोजक पूर्व प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने सभी श्रद्धालुओं से देव डोली से आर्शीवाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।