थानाध्यक्ष ने की लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण नजर आने पर सभी को टेस्ट करवाना चाहिए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि राजकीय संयुक्त अस्पताल सतपुली में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये जा रहे है। यदि किसी में कोरोना के लक्षण होते है तो वह तत्काल सतपुली अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल दे सकते है। उन्होंने कहा कि कोरोना को सतपुली में जड़ से समाप्त करना है तो इसमें सभी लोगों को सहयोग करना होगा। सबसे पहले कोविड लक्षण वाले लोगों को टेस्ट करवाने के लिए आगे आना जरूरी है। जिससे समय रहते कोरोना संक्रमितों का पता चल सके। समय पर उपचार मिलने से हम कोरोना को हरा सकते है और इस महामारी से बचा जा सकता है। थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने सभी लोगों से शासन की ओर से जारी गाइड लाइन व कोरोना कफ्र्यू के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकले और भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें।