काशीपुर। डेढ़ माह पूर्व प्रसव के बाद विवाहिता की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में मृतका के पिता ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सोमवार को मोहल्ला पक्काकोट मानपुर रोड निवासी अख्तर अली ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा आठ साल पहले उसने अपनी पुत्री की गदरपुर निवासी युवक से कोर्ट मैरिज कराई थी। लेकिन शादी के कुछ माह बाद ही ससुरालियों ने उसकी बेटी का उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस दौरान उसने दो बच्चों को जन्म दिया। उत्पीड़न बढ़ने पर तीसरी बार गर्भवती होने पर वह मायके आकर रहने लगी। एक जनवरी को प्रसव पीड़ा होने पर ससुराल वाले उसे साथ ले गए। उसकी बेटी ने बाजपुर के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। जिसके कुछ देर बाद उसकी बेटी की मौत हो गई। कहा उसे अब पता चला है ससुरालियों ने षड्यंत्र के तहत उसकी बेटी की हत्या की है। इधर, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने जांच का आश्वासन दिया है।