नई टिहरी : राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय व अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित किया। प्राचार्य पांडे ने कहा कि खेलों के जीवन व करियर में अहमियत को देखते हुए इस में गतिविधियां छात्रों को बढ़ाने की आवश्यकता है। क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन दिवस पर इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें कैरम, रस्सीकूद, टेबल टैनिस और योग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के तहत योग में पूजा असवाल प्रथम, शीतल द्वितीय व साक्षी तृतीय रही। टेबल टैनिस में बालक वर्ग में विवेक रांगड़ प्रथम, अमित पंवार द्वितीय व सुमित रावत तृतीय रहे। बालिका वर्ग में साक्षी गौड़ प्रथम, अंजलि साजवान द्वितीय व पायल सेमवाल तृतीय रहे। रस्सी कूद में शीतल पंवार प्रथम, पूजा डोगरा द्वितीय, दीपिका तृतीय रही। शतरंज में मीना प्रथम व शीतल द्वितीय रही। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्राचार्य डा. पंकज कुमार पांडे एवं अतिथियों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल, ट्रॉफी व टी शर्ट पुरस्कार स्वरूप भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही मार्च पास्ट में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों प्रमाद पत्र वितरित किए गए। महाविद्यालय स्तर से खो-खो की टीम (महिला वर्ग) ने जिला स्तर पर प्रतिभाग किया था। उन्हें भी सम्मानित किया गया। आज समापन दिवस पर सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विवेक रांगड़ को चैंपियन छात्र व दीपिका को चैम्पियन छात्रा घोषित किया गया। जिन्हें रोलिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी ने आयोजन को सफल बनानें के लिए प्राचार्य सहित पूरे महाविद्यालय परिवारों एवं थत्यूड़ की जनता का आभार प्रकट किया। (एजेंसी)