विवेकानंद और एमडीएस विद्यालय विजेता रहे
नई टिहरी(आरएनएस)। चंबा और प्रतापनगर में ब्लक स्तरीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्ष्ट प्रदर्शन किया। विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को चंबा में ब्लक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद एकेडमी के छात्रों ने जूनियर वर्ग बालिका खो-खो, कबड्डी तथा बालक वर्ग खोखो और लोकनृत्य में गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही 200 मीटर दौड़ करन शाही, 100 मी़ दौड़ में अंशिका थपलियाल, 400 मी़सृष्टि डबराल ने प्रथम स्थान तथा 200 मी़ दौड़ में कार्तिकेय रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उधर प्रतापनगर में आयोजित ब्लक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एमडीएस विद्यालय के शिवम ने 100 मीटर दौड़ तथा शुभम ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा बैडमिंटन, चक्का देंक, लंबी कूद, लोकनृत्य, समूहगान, सुलेख, मानचित्र आदि प्रतियोगिताओं भी संपन्न हुई। विजेता छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतापनगर में विधायक विक्रम नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मौके पर सुरेंद्र पंवार, अमरेश रणाकोटी, मनोज खंडवाल, पूनम चौहान, प्रदीप चंद रमोला, मुरारी लाल खंडवाल, बर्फचंद रमोला, जयपाल रावत,रुचि डोभाल, प्रमोद सेमवाल आदि उपस्थित थे।