विवि के कर्मियों व शिक्षकों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा
सीजीएचएस अनुबंध के तहत विवि पहचान पत्र पर मिलेगी सुविधा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा योजना (सीजीएचएस) अनुबन्ध के तहत विश्वविद्यालय के नियमित कार्मिकों को विश्वविद्यालय पहचान पत्र के माध्यम से चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
गढ़वाल विवि के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खण्डूडी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि विवि द्वारा अपने नियमित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत किये जा रहे हैं। पहचान पत्र में छपे बार कोड पर सम्बन्धित कार्मिक के पाल्यों, आश्रितों का सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में विवि कार्मिकों द्वारा अपने स्वयं एवं पाल्यों और आश्रितों को विवि चिकित्सा सुविधा हेतु पत्र निर्गत किया जाता था। पूर्व में जारी पत्र के स्थान पर विश्वविद्यालय परिचय पत्र को ही प्राधिकार पत्र मानकर पूर्व अनुबंध की भाँति चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी का चिकित्सा बिलों, जाँच परीक्षण का भुगतान सीजीएचएस दरों पर सम्बन्धित कार्मिक द्वारा नगद रूप से किया जायेगा। जबकि चिकित्सा उपचार के दौरान भर्ती के पश्चात सम्बन्धित कार्मिक अपने स्वयं एवं पाल्यों, आश्रितों का चिकित्सा बिल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में पूर्व की भाँति ही प्रेषित किए जायेंगे। डा. खण्डूडी ने बताया कि जिन कार्मिकों को परिचय पत्र किसी कारणवश निर्गत नहीं हो पाये, उन्हें पूर्व की भाँति प्राधिकार पत्र के माध्यम से ही चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।