विविमं हिचौड़ी को एनसीसी की 80 सीटों की मान्यता मिली
बागेश्वर। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज हिचौड़ी में सीनियर वर्ग एनसीसी की 80 सीटों की मान्यता प्राप्त हो गई है। जुलाई से एनसीसी संचालित होगी। जिसमें कक्षा 11 वीं के 40 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इच्टुक छात्र-छात्राएं एनसीसी ले सकते हैं। प्रबंधक दयाल सिंह ऐठानी, अध्यक्ष जीवन सिंह शाही ने कहा कि यह विद्यालय के लिए उपलब्धि है। साथ ही एनसीसी लेने के लिए बच्चे अब विद्यालय नहीं छोड़ेंगे। इससे गांवों से पलायन भी रुकेगा। अक्सर एनसीसी आदि गतिविधियों के लिए छात्र शहर आदि विद्यालयों का रुख कर रहे थे। उन्होंने मान्यता मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है।