वन क्षेत्र में लगी आग की जांच की मांग मुखर
बागेश्वर।अमस्यारी वन क्षेत्र में लगी आग की जांच की मांग मुखर हो गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जंगलों में लगी आग की जांच रेगुलर पुलिस से कराने की मांग की। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अमस्यारी गांव के समाजसेवी बसंत बल्लभ जोशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि 21 तथा 22 अप्रैल का अमस्यारी वन पंचायत में आग लगा दी गई। जिसके कारण हजारों पेड़-पौधे जल गए। जैव विविधा को भारी नुकसान हुआ है। जीव-जंतु प्रभावित हुए हैं। आग महरघेटी से लगी है। जिसकी जांच रेगुलर पुलिस से कराई जाए। वनों को आग लगाने वालों पर शिकंजा कसा जाना जरूरी हो गया है। तभी वनों को बचाया जा सकेगा। ग्राम पंचायत, वन पंचायत, ग्राम प्रहरी के साथ ही जंगल के समीप निवास करने वालों को भी अलर्ट किया जाए। उन्हें कानून का भय के साथ ही जागरूक करना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।