घिरोली में वालीबॉल प्रतियोगिता 28 से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम घिरोली में 28 अक्टूबर से सीनियर वर्ग की तीन दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संचालन समिति के अध्यक्ष राकेश ध्यानी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रवासी उत्तराखंडवासियों की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 अक्टूबर से ग्राम घिरोली के जन्मदाता के बालादत्त ध्यानी की स्मृति में तीन दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जो हर वर्ष जारी रहेगी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड मूल के सभी खेलप्रेमी प्रतिभाग कर सकते हैं।विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए समिति की ओर से नकद राशि के साथ ही ट्राफी प्रदान की जाएगी। बैठक में शशि ध्यानी, अनिल हेमदानी, आनंद प्रसाद ध्यानी, गजेंद्र प्रसाद ध्यानी, अनिल कुमार रावत, लक्ष्मण ध्यानी, सुभाष नेगी, सुरजीत रावत, विनय मोहन बिष्ट, सुभाष जोशी मौजूद रहे।