26 जनवरी से होगी बॉलीवाल प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल विकास खंड के अंतर्गत समाज सेवी लीलानंद लखेड़ा विकास समिति कलीगाड की ओर से 26 व 27 जनवरी को राइंका सिद्धखाल के प्रांगण में बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। यह जानकारी देते हुए समिति सचिव जयकृष्ण लखेड़ा ने बताया कि मुकाबले नाक आउट आधार पर खेले जायेंगे।