वॉलीबॉल टूर्नामेंट 14 मई से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन पौड़ी के नेतृत्व में वाईयू स्पोट्र्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से अंडर 14 व अंडर 19 बालक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 14 मई से 16 मई के बीच ग्लोबल इंटरनेशनल एमकेवीएन स्कूल के मैदान में आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए ऑर्गेनाइजेशन के सचिव सतीश मौर्य ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। प्रत्येक टीम में 12 प्लयेर खेलेंगे। प्रत्येक टीम का रजिस्ट्रेशन चार्च 50 रुपये है। प्रत्येक टीम के पास वॉलीबॉल किट होना और जर्सी नम्बर प्रिंट होना अनिवार्य है। उम्र प्रूफ के लिए असली आधार कार्ड लाना होगा, फोटोकॉपी मान्य नहीं होगा। बिना आधार कार्ड के गेम में ख्ोलने नहीं दिया जायेगा। 14 मई को अंडर 14 के सभी मैच एवं अंडर 19 के केवल 2 मैच ही खेले जाएगे।