स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वयं सेवी ज्योति करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 15 अगस्त 2024 को दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा उत्तराखंड राज्य से दो युवाओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमें जनपद पौड़ी की चयनित युवा प्रतिभागी ज्योति ग्राम सिमखेत को भाग लेने का अवसर मिला है।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश से युवाओं के मध्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले 68 युवा प्रतिभागियों को इस वर्ष मायभारत स्वयं सेवी के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है, जिसमें पौड़ी गढ़वाल जिले की पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी ज्योति उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। ज्योति द्वारा जल संरक्षण, वृक्षारोपण, मेरी माटी मेरा देश, नारी शक्ति फिटनेस दौड़, वर्ष 2023 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव, कर्नाटक में फूड स्टॉल में टीम का प्रतिनिधित्व, जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम, राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में प्रतिभाग करने के साथ ही वर्तमान में चलाए जा रहे माय भारत पोर्टल का युवाओं के मध्य जागरूकता करने आदि कार्य किए गए। वर्तमान में ज्योति युवा मंडल सिमखेत विकास क्षेत्र पाबौ की अध्यक्षा भी हैं।