जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवकों ने जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया। ग्रुप कमांडर राहुल सिंह ने स्वयं सेवियों को नशा मुक्त अभियान की शपथ दिलाई। शिविर के बौद्धिक सत्र में पुलिस विभाग से उप निरीक्षक दिनेश सिंह राणा ने साइबर क्राइम के प्रति स्वयंसेवियों को जागरूक किया। बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड विवरण, पिन नंबर, ओटीपी नंबर और एसएमएस की जानकारी न दे। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करे। एंटी ड्रग सेल एवं थाना थलीसैंण के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मुसेटी से मल्ली मुसेटी तक निकाली गई। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. विवेक रावत, डा. शिवानी धूलिया, आरक्षी देवेंद्र सिंह नेगी, विनोद सिंह नेगी आदि शामिल रहे।