सतपुली में स्वयं सेवियों ने किया पथ संचलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/ सतपुली: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सतपुली खण्ड की ओर से पथ संचलन किया गया। आयोजित पथ संचलन में100 से अधिक स्वयं सेवकों ने भाग लिया।
रविवार को रामलीला मैदान से शुरू हुआ पथ संचलन बाजार के विभिन्न मार्गों पर पहुंचा। पथ संचलन खण्ड कार्यवाह देवी प्रसाद दड़वाल के नेतृत्व में निकाला गया था। कार्यक्रम के खण्ड कार्यवाह देवी प्रसाद दड़वाल ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन धरती सूर्य का एक चक्कर पूरा करती है। इस समय प्रकृति अपना नया श्रृंगार करती है, प्रकृति में चारों तरफ हरियाली छा जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि की रचना की थी तथा भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही हुआ था। पथ संचलन का सतपुली वासियों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर नगर प्रचारक धर्मपाल, पालक नरेश, मुख्य शिक्षक सौरभ, खंड शारीरिक प्रमुख आमोद, वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन सिंह रावत, अंकित ठाकुर, सत्यनारायण बेदी, सुनील डंडरियाल सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।