स्वयंसेवियों ने आशा किरण आश्रम में फल वितरण किया
नई टिहरी। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन आशा किरण सेवा आश्रम में स्वयंसेवियों ने बुजुर्गों को फलाहार वितरण करने के पश्चात स्वच्छता अभियान चलाया। नरेन्द्र नगर में सड़क सुरक्षा एवं पलीथिन उन्मुलन रैली निकालकर आमजन को जागरूक भी किया। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों ने पांचवें दिन आशा किरण सेवा आश्रम नरेंद्र नगर में निराश्रित बुजुर्गों को फलों को वितरण किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा संजय कुमार के निर्देशन में एनएसएस के स्वंय सेवियों ने आश्रम में स्वच्छता अभियान चलाया। नरेन्द्र नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने एनएसएस के सड़क सुरक्षा एवं पालिथीन उन्मुलन जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया। पालिकाध्यक्ष ने स्वयंसेवियों से कहा कि हमें स्वंय भी अपने जीवन में सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाना चाहिए और साथ ही हमें समाज को भी जागरूक करना चाहिए। साथ ही कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत घातक है। इसका हमें कम से कम प्रयोग कर अपने पर्यावरण को बचाना चाहिएप् इसके पश्चात एनएसएस के स्वंय सेवियों ने सड़क सुरक्षा को अपनाएं,जीवन को खुशहाल बनाएं, मत करो इतनी मस्ती-जिन्द्गी नही है सस्ती एवं एक ही संकल्प हमारा-प्लास्टिक हटाना लक्ष्य हमारा, प्लास्टिक हटाओ-धरती बचाओ, प्लास्टिक हटाओ-जीवन बचाओ के नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली, जो कुम्हारखेडा से शुरू होकर तहसील से मुख्य बाजार होते हुए थाना नरेन्द्र नगर पर पहुंची। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य ड सपना कश्यप ने सभी स्वंय सेवियों सामाजिक जीवन बनाये रखने को कहा। इस मौके पर डा राजपाल रावत, डा संजय महार, डा सुधा रानी, डा हिमांशु जोशी, डा ईरा, डा जीतेन्द्र नौटियाल, डा शैलजा रावत सहित शिवांग श्रीवास्तव, निकिता, अंकिता, सुमित, उषा, सिमरन, शिवम, तनवीर, नीरज, कार्तिक, आरती,नेहा, प्रिया, अंजली, निकिता आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।