स्वंय सेवियों ने आश्रम में बांटे फल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवियों ने काशीरामपुर तल्ला में पहुंचकर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को फल वितरित किए। इस दौरान स्वयं सेवियों ने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
मंगवार को स्वंय सेवी कुष्ठ आश्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को फल वितरित करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना। इसके उपरांत विद्यालय में आयोजित बौद्धिक सत्र में रक्तदान में विशेष योगदान प्रदान करने वाले दलजीत सिंह ने स्वयंसेवियों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश में रक्त दाताओं की संख्या बहुत कम है। हम सबको मिलकर रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। इस मौके पर इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, सतेन्द्र सिंह नेगी, रचना डोबरियाल, पूजा नेगी एवं सविता तिवारी आदि उपस्थित रहे।