स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज घमंडपुर की छात्राओं ने एनएसएस शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
आयोजित सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि गृह उद्योग लीसा समिति के अध्यक्ष भुवन मोहन सिंह गुसाईं ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व हिंदी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रासेयो के जिला समन्वयक परितोष रावत व कार्यक्रम अधिकारी एकता वर्मा ने विद्यार्थियों को रासेयो के महत्व के बारे में बताया। कहा कि रासेयो शिविर के माध्यम से हमें समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ विद्यालय में होने वाली अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इससे विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। शिविर के दौरान छात्राओं ने विद्यालय परिसर के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाया। कहा कि हमें सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने के बजाय कूड़ेदान का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान शिविर में दी गई जानकारियों को अधिक से अधिक जनों तक पहुंचाने की भी अपील की गई। इस मौके पर अजयपाल, डा. रमाकांत कुकरेती, अंबेश पंत आदि मौजूद रहे।