स्वयं सेवियों ने पौखाल बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए श्री गुरु राम राय इंटर कालेज दिउला के स्वयं सेवियों ने पौखाल बाजार में अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने का संकल्प भी दिलवाया गया।
विद्यालय में आयोजित शिविर के अंतिम दिन स्वयं सेवियों ने विद्यालय से लेकर बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान जगह-जगह बिखरे कूड़े को एक स्थान पर एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया। अभियान के दौरान स्वयं सेवियों ने ग्रामीणों को पालीथिन का उपयोग बंद करने के लिए भी प्रेरित किया। कहा पालीथिन से पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है। इससे पूर्व, सेवानिवृत्त लिपिक मस्तान सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी रमा तोमर व शिक्षक शशिभूषण अमोली ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा कि नशे के खिलाफ सभी को एकजुट होकर अभियान चलाना होगा। इस मौके पर ललित मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, सविता नेगी, जसपाल सिंह, हरपाल सिंह, रीना देवी, मीना देवी, सविता देवी, रंजु देवी, मिलन देवी आदि मौजूद रहे।