स्वयं सेवकों ने सीखें आयुष्मान कार्ड बनाने के गुर
चमोली : हेल्पेज इंडिया द्वारा स्वयंसेवकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। हेल्पेज इंडिया के द्वारा स्वावलंबन परियोजना के तहत नारायणबगड़ विकासखंड के 19 गांव के स्वयंसेवकों को नि:शुल्क आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के लिए पंती नारायणबगड़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें खैनोली, सनकोट, कौब, झिंझोडी, नलगाव निलाडी, ज्यूडा, हस्कोठी, छेकुडा आदि दुरस्त गावों के स्वयं सेवक उपस्थित रहे, जिससे ये स्वयं सेवक अपने क्षेत्र के उन लोगों को आयुष्मान भारत से जोड़ेंगे जो लोग अभी तक आयुष्मान भारत योजना से नहीं जुड़ पाए हैं। इस योजना से जोड़ने का प्रशिक्षण हेल्पेज इंडिया के समाज सुरक्षा अधिकारी मदन मोहन सिंह वाणी द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि हम स्वयं ही लाभार्थी वाले विकल्प से अपना और अपनों को इस जीवनदायनी योजना आयुष्मान भारत से जोड़ सकते हैं। एक दिवसीय प्रशिक्षण में हेल्पेज इंडिया के परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, मदन मोहन, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र बर्तवाल व प्रशिक्षु देवराज कुमार मौजूद रहे। (एजेंसी)