स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान के साथ किया ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
– एनएसएस शिविर में मेजर बिश्नोई ने बताए स्वस्थ रहने के गुर
विकासनगर। आशा राम वैदिक इंटर कलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने भीमावाला पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बौद्घिक सत्र में स्वयं सेवकों को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के गुर बताए गए।
शिविर के तीसरे दिन के पहले सत्र में स्वयं सेवकों ने भीमावाला पंचायत को जाने वाले संपर्क मार्ग के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही सौंदर्यीकरण किया। ग्रामीणों को बताया कि आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने से तन और मन स्वस्थ रहता है। दूसरे सत्र में एनसीसी के पूर्व मेजर संजय बिश्नोई ने स्वयं सेवकों को स्वस्थ रहने के गुर बताए। कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इन दिनों रासायनिक खाद, कीटनाशक की सहायता से अनाज, सब्जियां और फलों का अधिक उत्पादन किया जाएगा। लेकिन इसका मानव के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार लेने के साथ ही जीवनशैली में सुधार लाना होगा। हर दिन योग करना चाहिए। उन्होंने स्वयं सेवकों को संतुलित जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। इस दौरान पीतांबर तोमर, मोहन तोमर, मोहन बिष्ट, पायल, प्रीति, अमित, सुनील, तन्वी आदि मौजूद रहे।