स्वयं सेवियों को सफाई के लिए प्रेरित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस शुक्रवार को स्वयं सेवियों ने जगदेव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए वहां पड़ी पॉलीथिन को इकट्ठा कर निस्तारित किया। साथ ही क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही तमाम बीमारियों से बचने के लिए घरों के आसपास स्वच्छता रखने को प्रेरित किया। स्थानीय लोगों ने स्वयं सेवियों के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करने के लिए स्वयं सेवियों को प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षकों ने स्वयं सेवियों को सफाई के महत्व पर जानकारी दी। इस मौके पर गणेश भटट्, चंद्रकांत कुकरेती, इंद्रमणि, अभिलाषा कुकरेती, नीलम सुयाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।