जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर कोटद्वार के एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठें दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। कहा कि हम सभी को नशे से दूर रहना चाहिए व लोगोें को नशे प्रति जागरुक करना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के पीएलवी संदीप बिष्ट, रेखा देवी एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अधिकारी विद्या मेहता व सूरवीर चौहान का स्वागत किया। पीएलवी संदीप बिष्ट एवं रेखा देवी ने बच्चों को संवैधानिक विधिक अधिकारों, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जार रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अधिकारी द्वारा स्वयं सेवियों को गुड टच-बैड टच, मानव तस्कारी, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, पोक्सो अधिनियम, ओटीपी साझा न करने तथा नशा व ड्रग्स के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया तथा मादक पदार्थों की तस्कारी की रोकथाम हेतु मानस हेल्पाइन-1933 और साइबर अपराध सहायता हेतु साइबर अपराध हेल्पलाइन-1930 की जानकारी दी गई। इसके साथ ही नाबालिंगों द्वारा वाहन न चलाने डायल-112, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप एवं गौरा शक्ति ऐप के बार में भी बताया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, डबल सिंह नेगी, सतेन्द्र सिंह नेगी, कुलदीप चौधरी, पूजा नेगी, शेखर सिंह, सविता आदि उपस्थित रहे।