जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोटाढांक की ओर से स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को साफ-सफाई का संदेश दिया गया। इस दौरान लोगों को घर के कूड़े को सार्वजनिक स्थानों पर नहीं डालने की भी अपील की गई।
सोमवार को अभियान से पूर्व पदमपुर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। कहा कि स्वच्छ भारत निर्माण में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए। पार्षद गीता नेगी ने विद्यार्थियों को महत्मा गांधी के विचारों के बारे में बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सतीश मौर्या, रविंद्र भारद्वाज, मुकेश सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।