रुद्रप्रयाग। । नेहरु युवा केंद्र संगठन के सहयोग से इस वर्ष एनएसएस एवं एनवाईकेएस और कई शैक्षणिक संगठनों के समर्थन के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के चलते मुख्यालय में बुधवार को स्वयं सेवकों द्वारा यातायात पुलिस के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। नेहरु युवा संगठन के सहयोग से देश के 763 जिलों में एक एकीत मंच के माध्यम से युवा स्वयंसेवकों द्वारा इस वर्ष 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस यातायात पुलिस रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। के उप निरीक्षक कमल कुमार द्वारा 25 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जबकि इसके बाद द्वितीय दिन स्वयंसेवकों को विभिन्न यातायात चौक बिंदुओं, केदारनाथ तिराहा, बेलनी पुल, मेन मार्केट, डाट पुल, चोपता टैक्सी स्टैंड में यातायात को संभालने में सहायता करने और सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधियों का संचालन करवाया गया। सात दिवसीय अभियान में अगस्स्त्यमुनि से संगीता, शीतल, विद्या मंदिर बेलनी से निकिता, रिया बुटोला, अनुष्का, खुशी, आदित्य, अनिरूद्व, राइका रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। से अंकिता, काजल, बबीता, आयुष, विनीता, सानिया, श्वेता, प्रिया बिष्ट, साक्षी, ईशा, रिया, मनीष, युवा मण्डल अध्यक्ष अक्षय, तनुज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक विजयपाल, सुमित द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के समापन पर पेट्रोल पंप से गुलाबराय मैदान तक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। श्यामलाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली में एनएनएस एंव एनसीसी के युवाओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर कमल कुमार एवं पुलिस विभाग के सौकार सिंह, सुरेन्द्र पटवाल, राइका से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष पंवार, विद्या मंदिर बेलनी से सुरेश चन्द्र एंव नेयुके से लेखकार एवं कार्यक्रम सहायक कविता जुगरान मौजूद थे। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के सभी स्वंयसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।