स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल की ओर से आयोजित एनएसएस शिविर के दूसरे दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयं सेवियों ने ग्रामीणों को भी सफाई का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डा.महेश चंद्र आर्य ने किया। स्वयं सेवकों ने सुबह उठकर शारीरिक व्यायाम किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सुंद्रोली के परिसर में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया गया। परिसर के आसपास झाड़ी-कटान के साथ ही तारबाड़ की गई। स्वयं सेवकों ने प्राथमिक विद्यालय सुंद्रोली के बच्चों को भी पढ़ाया। दोपहर भोजन के उपरांत बौद्धिक सत्र में प्रशांत व मीरा रावत द्वारा स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों व उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद स्वयं सेवकों द्वारा गांव भर में स्वच्छता अभियान पर एक रैली निकाली गई। सभी ग्रामवासियों को स्वयंसेवको द्वारा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर डा. प्रशांत, डा. मीरा, कृष्ण, सतेंद्र सिंह, यतेंद्र, गांधी सिंह आदि मौजूद रहे।