स्वयं सेवियों ने सिद्धबली मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के स्वयं सेवियों की ओर से श्री सिद्धबली मंदिर व फलाहारी बाबा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कहा कि समाज को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
गुरुवार को एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवियों ने सिद्धबली मंदिर व फलाहारी बाबा मंदिर में अभियान चलाया। स्वंय सेवियों ने मंदिर परिसर के आसपास फैले कूड़े को एकजगह एकत्रितत कर उसे नष्ट किया। एनएसएस के मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि अभियान के दौरान स्वयं सेवियों ने आमजन से प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करने की भी अपील की। स्वयं सेवियों ने श्रद्धालुओं से कूड़े को सार्वजनिक स्थानों में फेंकने के बजाय कूड़ेदान का उपयोग करने की भी अपील की। कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ भारत निर्माण के लिए हम सभी को सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, रोशन नेगी, पूनम बहुखंडी, रचना डोबरियाल, माधुरी बड़ोला, आशा कुकरेती, रेनू बुड़ोटी, रेखा ध्यानी, कुकुमलता आदि मौज्ूद रहे।