स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई का क्यूंकालेश्वर मंदिर में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयं सेवियों ने मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने पौध रोपण करते हुए प्लास्टिक के रेपर जमा करते हुए लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर जागरूक किया। कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण प्रदूषण के लिए बहुत ही खतरनाक पदार्थ है। इसका प्रयोग पूर्णतया बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य स्वयं के जागरूक होने तथा औरों को जागरूक करने से ही संभव है। इस मौके पर क्यूंकालेश्वर मंदिर के प्रबंधक मुनि अभय चैतंयानंद, स्कूल के प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा, एनएसएस प्रभारी पार्वती ध्यानी, शिक्षा रावत, दीपेंद्र डिमरी आदि शामिल रहे।