स्वयं सेवियों ने निकाली एड्स जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों एवं जगजागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया गया।
गुरूवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वयं सेवियों ने जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली बुद्घा पार्क से शुरू हुई जो टाटा मोटर्स, पटेल मार्ग, अपर कालाबड़ व जौनपुर से होते हुए विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। तत्पश्चात् कुछ स्वयं सेवियों ने जन सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत गिंवई स्रोत, जौनपुर व शिवपुर के लोगोंं को एड्स की जानकारी व बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर, बुद्घा पार्क, डिग्री कॉलेज रोड़ व हरेन्द्रनगर में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके अन्तर्गत गाजर घास, झाड़ी उन्नमूलन, कूड़ा एकत्रीकरण व उसका निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी मनीष मधवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अरूण परिदिंयाल, अमित आदि मौजूद थे।