जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्पर्श गंगा दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कालेज सुखरो की ओर से क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने खोह नदी के तट पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया।
शनिवार को विद्यालय परिसर से निकाली गई रैली को प्रधानाचार्य रविंद्र रावत, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना पौड़ी परितोष रावत व कार्यक्रम अधिकारी संदीप बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में स्वच्छता से संबंधित तख्तियां पकड़े विद्यार्थियों ने आमजन को साफ- सफाई के प्रति जागरूक किया। इसके उपरांत रैली देवी रोड, नजीबाबाद रोड, बदीनाथ मार्ग से होते हुए सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी के तट पर पहुंची जहां विद्यार्थियों ने नदी में फैली गंदगी को साफ किया। वहीं, स्पर्श गंगा दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ में भी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नीरज कुमार, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र भंडारी, राकेश सकलानी, सुनीता सकलानी, वीरेंद्र कुमार, पूनम पांथरी, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।