स्वयं सेवियों ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के रोवर्स रेंजर्स बिगिनर्स कोर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान सभी स्वयं सेवकों ने राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।
शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने किया। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि शिक्षा के साथ-साथ समाजोपयोगी कार्यक्रमों में युवाओं की दिलचस्पी बढ़े और वे समाज में अपनी भागीदारी निभा कर राष्ट्र निर्माण में सहायक बन सके। स्काउट व गाइड के प्रशिक्षक जिला सचिव केएस असवाल, रूप चन्द लखेड़ा ने स्काउट व गाइड के नियम, सिद्धांत, तम्बू गाढ़ना, गांठ बांधना, विपरीत परिस्थितियों का सामना विषय पर जानकारी दी। कार्यशाला के अन्त में परीक्षा का आयोजन किया गया व उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।