उम्मीदवार की योग्यता देखकर करें मतदान
पिथौरागढ़। एसोसिएशन फर डेमोक्रेटिक रेफर्म्स (एडीआर) ने सोमवार यानि आज होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर मतदाताओं से योग्यता देखकर वोट करने की अपील की है। एडीआर के प्रोग्राम एसोसिएट नवीन सिंह मौनी ने लोगों से किसी प्रत्याशी की बहकावे में न आकर जाति, धर्म, लिंग, धन और उपहार के आधार पर मतदान न कर उम्मीदवार की योग्यता देखते हुए वोट करने की अपील की है। इसके लिए मतदाता माई नेता एप के जरिए भी उम्मीदवारों की पूरी जानकारी ले सकते हैं। जिसमें उम्मीदवारों की ओर से घोषित शिक्षा, वित्तीय, आपराधिक, लिंग एवं अन्य विवरण के बारे में सूचना साझा की गई है। उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में सभी से बढ़-चढ़कर घर से निकलकर मतदान करने को कहा है।