मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया
चम्पावत। चम्पावत में रविवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान तहसीलदार और जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के बाद चम्पावत में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान तहसीलदार ज्योति धपवाल और जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह माहरा ने केंद्रीय प्रावि चम्पावत, मौराड़ी, धौन, सायली, लिस्ता, चौकुनी बोरा, सिमल्टा, डुंगरा सेठी आदि बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए। इसके अलावा नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने का कार्य भी किया गया। इस दौरान निर्वाचन विभाग के शंभु प्रसाद सती, उमा टम्टा, नारायण दत्त तिवारी, हेम कुमार, दीपा शर्मा, पार्वती देवी, सोनम मेहरा, गीता, शशि प्रभा, संगीत प्रहरी आदि शामिल रहे।