मतदाता दिवस की शपथ दिलाई
चमोली : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। (एजेंसी)
डा. दर्शन नेगी को मिला साहित्य सम्मान
चमोली : महाविद्यालय गोपेश्वर में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दर्शन सिंह नेगी को कुसुम जगमोरा पजल पारखी साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है। डा. दर्शन सिंह नेगी को गढ़वाली औखाण (कहावत) के वाचन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इस सम्मान की विशिष्टता यह है कि सम्मान पत्र भी ठेठ गढ़वाली भाषा में लिखा गया है। डा. नेगी ने सम्मान देने के लिए संस्था और संयोजक जगमोहन रावत जगमोरा का आभार जताया है। (एजेंसी)